भिंड में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर हो गई, जिससे कार पलट गई। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों और कार में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा नेशनल हाइवे 719 पर पिड़ौरा गांव के पास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के मुताबिक, भिंड जिले के कठमा गांव के रहने वाले बिहारीलाल बघेल, उनके चाचा सुजान सिंह बघेल और चाचा का बेटा ऋषिकेश बघेल एक फलदान कार्यक्रम में शामिल होकर रात करीब 1 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक ऋषिकेश चला रहा था। उसी समय पोरसा से भिंड की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार (नंबर DL1C M 1902) ने एक वाहन को ओवरटेक करते हुए ऋषिकेश की बाइक को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें: मजदूरों को रौंदते हुए चाय की दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, दो की मौत, एक घायल जबलपुर रेफर
टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कार में सवार महमूद (पिता हमीद खान, निवासी पोरसा) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में बैठे सूरज, कल्लू, अंशु, शकील और चालू गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से भिंड जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें: बाबा महाकालेश्वर मंदिर के शंख द्वार पर लगी भीषण आग, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
उधर, विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह जब मौके से गुजर रहे थे तो उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और एंबुलेंस व पुलिस को बुलाया। उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाने में मदद की और बाद में अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों को अच्छे इलाज के निर्देश दिए। बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया ने बताया कि हादसा पिड़ौरा गांव की पुलिया के पास हुआ। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।