अनूपपुर में विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जा रहे परिवार के लोग बाल-बाल बचे। घर जाने के दौरान अचानक चलती कार में आग लग गई। चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ देर में पूरे गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और जलकर खाक हो गई। इस दौरान मोहल्ले वालों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाई। मौक पर कोतवाली प्रभारी पहुंच कर स्थिति का निरिक्षण किया।
ग्राम बिजौड़ी से अनूपपुर के वार्ड क्रमांक आठ में कपड़े की दुकान से विवाह समारोह की खरीदारी करने पटेल परिवार के लोग रविवार की रात आठ बजे खरीदी करने आए थे। जो अपने वाहन क्रमांक एमपी-65 सी-3918 से वापस ग्राम बिजौडी जाने के लिए बैठ ही रहे थे कि अचानक कार का इंडिकेटर, वाइजर अपने आप जलने लगा, फिर स्टेरिंग के पास से आग निकलने लगी, जिसे देख चालक गाड़ी से कूद गया और देखते-देखते आग पूरी तरह गाड़ी को अपनी चपेट ले लिया।
यह भी पढ़ें: अनूपपुर में गंदे नाले का पानी पीने को मजबूर बैगा, बूंद-बूंद के लिए कर रहे संघर्ष
लोगों ने नगर पालिका के फायर ब्रिगेड के लिए सूचना दी, किंतु वहां मेंटेनेंस के कारण उपलब्ध नहीं हो सका। इस दौरान मोहल्ले वालों ने अपने घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाया। बताया गया है कि कार कल ही मेंटेनेसे होकर वापस आई थी। इस आगजनी में कार के बगल में खड़ी एक अन्य कार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कार को भी नुकसान होने की जानकारी मिल रही है।
यह भी पढ़ें: बंदूक के बल पर ज्वेलर्स शॉप में लूट का खुलासा, सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया गया कि पटेल परिवार में शादी का कार्यक्रम होना है, जिसके लिए घर के पांच सदस्य खरीदारी करने अनूपपुर आए हुए थे। देर रात तक खरीदारी के बाद घर जाने के लिए कार में बैठकर जैसे ही चालू किया, तभी स्टेयरिंग के पास से आग भड़क उठी। जैसे-तैसे कार में बैठे लोगों ने जल्दी से उतरकर अपनी जान बचाई।
Next Article
Followed