भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द करने के बाद भी इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी जारी है। विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने इसे लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है।
राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता निरस्त करने के मामले पर सियासी घमासान जारी है। इस बीच विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।
यह भी पढ़ें- Alwar News: बहरोड़ एसडीएम ऑफिस का रीडर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जयपुर एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई
गर्ग ने कहा कि कांग्रेस की आदत रही है कि वह हमेशा दूसरों पर आरोप लगाती है और अपनी कमियों को भूल जाती है। उन्होंने बीएसपी विधायकों के गैरकानूनी विलय का उदाहरण देते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि बीएसपी के छह विधायकों का कांग्रेस में विलय पूरी तरह से गैरकानूनी था। इसके बावजूद कांग्रेस ने इस मामले को कोर्ट में घसीटते हुए लंबे समय तक लटकाए रखा और विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने तक कोई निर्णय नहीं होने दिया।
गर्ग ने कहा कि अब वही कांग्रेस जो खुद कई बार नियमों को ताक पर रख चुकी है, विधानसभा अध्यक्ष के वैधानिक निर्णय पर सवाल उठा रही है। यह सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली जैसी स्थिति है।
उन्होंने यह भी कहा कि विधायक पद से इस्तीफा देने के नियम स्पष्ट हैं। डाक से भेजा गया या किसी और के माध्यम से भेजा गया इस्तीफा तब तक मान्य नहीं होता, जब तक विधायक खुद स्पीकर को इस्तीफा न सौंपे लेकिन कांग्रेस के लगभग 90 विधायकों ने स्वयं अपने हाथों से स्पीकर को इस्तीफा सौंपा, फिर भी उस पर सालों तक कोई निर्णय नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें- Rajsamand News: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार स्लीपर बस; हादसे में तीन लोगों की मौत, 15 यात्री घायल
जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का फैसला पूरी तरह से नियमानुसार और समय पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक कानूनी कार्रवाई है और इसमें किसी प्रकार की राजनीतिक दुर्भावना नहीं है। भजनलाल सरकार इस मामले में शुरू से ही गंभीर रही है।
राहुल गांधी के संसद सदस्यता मामले से तुलना करने पर गर्ग ने कहा कि संसद और विधानसभा में कानून भले ही समान हो लेकिन दोनों की परंपराएं अलग होती हैं। विधानसभा की परंपरा के अनुसार ही अध्यक्ष ने उचित कदम उठाया है।