जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र के आसाणा गांव में मंगलवार देर शाम नदी किनारे रपट पर पानी में उतरे छह युवक तेज बहाव में बह गए। बोलेरो गाड़ी से आए ये सभी युवक सुकड़ी नदी में नहाने के लिए उतरे थे। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन युवकों का कोई सुराग नहीं मिला।
आज बुधवार सुबह रेस्क्यू अभियान फिर शुरू किया गया, काफी देर की तलाश के बाद चार युवकों के शव बरामद किए गए। लापता दो युवकों की तलाश अब भी जारी है। बताया जा रहा है कि युवकों ने बोलेरो गाड़ी, मोबाइल और अपनी चप्पलें किनारे छोड़ दी थीं। नहाने के दौरान सभी पानी के तेज बहाव में बह गए। अंधेरा और बारिश होने की वजह से रातभर रेस्क्यू बाधित रहा, हालांकि प्रशासन ने गाड़ियों की लाइट जलाकर खोजबीन की। लेकिन, युवकों का कुछ पता नहीं चला। इस दौरान सायला एसडीएम सूरजभान विश्नोई, तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, बीडीओ गौरव विश्नोई और थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे। SDRF और सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया गया, शाम को बारिश के कारण ऑपरेशन रोकना पड़ा। दो युवकों की तलाश अब भी जारी है।
ये भी पढ़ें:
बाइक पर बैठकर दोस्त का इंतजार कर रहा था युवक, दौड़ते हुए आई आफत, 10 फीट दूर घसीट ले गई
जिन युवकों के शव नदी से बाहर निकाले गए उनकी पहचान जितेंद्र सिंह पुत्र छैलसिंह राजपूत, जगताराम पुत्र जेपाराम भील, ओमाराम पुत्र छेलाराम मेघवाल और श्रवण पुत्र ताराराम मेघवाल निवासी आसाणा बताए जा रहे हैं। शवों को सायला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। प्रशासन का कहना है कि मौसम साफ होते ही खोजबीन तेज की जाएगी। SDRF और पुलिस की टीम नदी के दोनों सिरों पर लगातार तलाश कर रही हैं।
ये भी पढ़ें:
लूनी नदी में बही बोलेरो, मां-दो बेटियों की मौत, दो गंभीर; तीन लापता; सभी दर्शन करने जा रहे थे