जालौर जिले के सांचौर पुलिस थाने में वर्ष 2022 में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी वारंट पर नेहरों की नाडी धनाऊ निवासी मोहनलाल पुत्र चैनाराम जाट को गिरफ्तार किया था। 14 मार्च को धनाऊ पुलिस की मदद से आरोपी को 8.30 बजे घर से आरोपी मोहनलाल को दस्तयाब किया और रात 9.21 बजे धनाक पुलिस ने रोजनामचे में दर्ज कर गिरफ्तारी दर्ज कर सांचौर थाने के कांस्टेबल मालाराम को सुपुर्द किया।
मालाराम निजी गाड़ी से आरोपी को लेकर सांचौर रवाना हुआ। आरोप है कि बीच रास्ते में कांस्टेबल मालाराम और अन्य ने आरोपी को डरा धमकाकर उसका पुलिस कस्टडी में ही आईसीआईसीआई बैंक के एप के पासवर्ड लेकर दो बार में 80 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद फोन-पे से 50 हजार, 20 हजार और 10 हजार रुपये निकाले। यह ट्रांजेक्शन रात 10.35 बजे से 11.39 बजे में हुए। इसके बाद भी करीब रुपये निकालने की कोशिश की, लेकिन लिमिट पूरी होने से ट्रांजेक्शन फेल हो गए। अब पीड़ित ने मामले को लेकर बाड़मेर एसपी के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया है।
यह भी पढ़ें: गोदामों से अनाज चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लोहारिया थाना पुलिस ने चार आरोपी किए गिरफ्तार
फिलहाल, बाड़मेर एसपी ने जालौर एसपी ज्ञानचंद यादव से फोन पर बात कर परिवाद को सबूतों सहित जालौर एसपी को भेज दिया है। जालौर एसपी ने कांस्टेबल के खिलाफ जांच शुरू करवा दी है। एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि आरोपी के खाते से 1.60 रुपये ट्रांसफर करने के मामले में एसपी ने एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया है।
यह भी पढ़ें: 15 हजार रुपये के जाली नोट और दो प्रिंटर बरामद, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
बता दें कि पुलिस कस्टडी में लेकर सांचौर लाते समय आरोपी के खाते से 1.7 लाख रुपये ट्रांसफर करने का सांचौर थाने के कांस्टेबल समेत तीन लोगों पर आरोप लगा था, जिसके बाद एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस कांस्टेबल मालाराम को लाइन हाजिर कर दिया है। बता दें कि पीड़ित ने बाड़मेर एसपी को एक परिवार दिया था, जिसमें बाड़मेर एसपी के माध्यम से परिवार पर एसपी ज्ञानचंद यादव ने मामले में जांच के आदेश दिए और एक पुलिसकर्मी मालाराम को लाइन हाजिर कर दिया है। फिलहाल अभी भी मामले में जांच जारी है। मामले को लेकर जिस खाते में रुपये ट्रांसफर किए गए थे, उसके मांगाराम युवक द्वारा भी ट्रक के लेन-देन को लेकर ट्रांजेक्शन करने और रुपये 1,60,000 ट्रक की राशि देने की बात को लेकर बाड़मेर एसपी को ज्ञापन दिया गया है।