झुंझुनूं जिले में हुई सनसनीखेज गैंगवार का पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए दोनों कुख्यात गैंग के कुल 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह खूनी संघर्ष सीकर जिले के ग्राम भादवासी स्थित करीब 30 करोड़ रुपये मूल्य की बेशकीमती जमीन को लेकर हुआ था। जमीन पर कब्जे की रंजिश ने दो कुख्यात गैंगों को आमने-सामने ला दिया, जिसमें दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि जमीन विवाद को लेकर हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा (0056 गैंग) और श्रवण भादवासी (1657 गैंग) के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी। इसी रंजिश के चलते 12 दिसंबर को नवलगढ़ थाना क्षेत्र के खिरोड़ इलाके में दोनों गैंग आमने-सामने आ गए, जहां जमकर फायरिंग हुई और क्षेत्र में दहशत फैल गई।
50 लाख की सुपारी देकर रची गई थी हत्या की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि श्रवण भादवासी गैंग ने जमीन पर कब्जा जमाने के लिए रविंद्र कटेवा की हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए 50 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। इस साजिश को अंजाम देने के लिए श्रवण भादवासी गैंग के सक्रिय सदस्य और हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ रविकांत उर्फ गोलू स्वामी को उसके साथियों के साथ रविंद्र कटेवा को मारने भेजा गया था।
गैंगवार में दो की मौत
गैंगवार के दौरान दोनों पक्षों की ओर से हुई अंधाधुंध फायरिंग में श्रवण भादवासी गैंग के सक्रिय सदस्य व हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रविंद्र कटेवा गैंग के सक्रिय सदस्य सुनील सुंडा की भी गोली लगने से जान चली गई। इस दोहरी हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया था।
यह भी पढ़ें- Jhunjhunu News: करोड़ों की जमीन की वजह से हुई गैंगवार, फायरिंग में हुई दो लोगों की मौत के बाद मचा हड़कंप
अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए रविंद्र कटेवा गैंग से सरगना रविंद्र कटेवा, विकास बटार, संदीप गिल और पंकज रुलानिया को गिरफ्तार किया है। वहीं, श्रवण भादवासी गैंग से पिंटू भिचरी और हिस्ट्रीशीटर राजू अठवास को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा फरार आरोपी नंदू सिंह राजपूत को सीकर पुलिस के सहयोग से दस्तयाब किया गया।
हथियार और लग्जरी गाड़ियां जब्त
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन थार, तीन कैंपर, एक फॉर्च्यूनर, एक ब्रेजा और एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और एक खाली कारतूस जब्त किए हैं। साथ ही दोनों गैंग के सदस्यों की अवैध संपत्तियों और वाहनों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और उनकी अवैध कमाई से अर्जित संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा।