{"_id":"694246d3dc4faadac005a10d","slug":"police-demolish-drug-factory-in-nand-village-with-bulldozer-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1348-3743439-2025-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu News: ड्रग्स माफिया पर पुलिस का बड़ा प्रहार, नांद का बास में एमडी फैक्ट्री पर चला बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu News: ड्रग्स माफिया पर पुलिस का बड़ा प्रहार, नांद का बास में एमडी फैक्ट्री पर चला बुलडोजर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू Published by: झुंझुनू ब्यूरो Updated Wed, 17 Dec 2025 07:02 PM IST
Link Copied
अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत झुंझुनू पुलिस ने बुधवार को बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए धनूरी थाना क्षेत्र के नांद का बास गांव में संचालित अवैध एमडी ड्रग्स फैक्ट्री को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के सख्त निर्देशों पर की गई, जिसका उद्देश्य जिले में ड्रग्स माफिया के नेटवर्क को जड़ से खत्म करना है।
धनूरी थाना क्षेत्र के नांद का बास में जिस स्थान पर लंबे समय से अवैध रूप से सिंथेटिक ड्रग्स (एमडी) का निर्माण किया जा रहा था, वहां एक अवैध रूप से बना कमरा मौजूद था। इसी कमरे में एमडी ड्रग्स तैयार कर उसे विभिन्न राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर इस अवैध निर्माण को चिन्हित किया और बुलडोजर की मदद से उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
बुलडोजर कार्रवाई के दौरान ग्रामीण डिप्टी हरिसिंह धायल सहित धनूरी थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए संपन्न करवाई गई। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति या संरचना को बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि यह बुलडोजर कार्रवाई दो दिन पूर्व महाराष्ट्र की एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा की गई एक बड़ी कार्रवाई के बाद की गई है। महाराष्ट्र एएनसी ने एक अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा करते हुए झुंझुनू के नांद का बास निवासी मुख्य आरोपी अनिल सिहाग को गिरफ्तार किया था। आरोपी को उस समय पकड़ा गया, जब वह सीकर जिले में किसी व्यक्ति को एक किलो एमडी ड्रग्स की सप्लाई देने जा रहा था।
अनिल सिहाग से गहन पूछताछ के बाद और उसकी निशानदेही पर जांच टीमों ने धनूरी क्षेत्र के इसी अवैध ठिकाने पर दबिश दी थी। यहां से भारी मात्रा में एमडी ड्रग्स, ड्रग्स निर्माण में प्रयुक्त रसायन और आधुनिक उपकरण बरामद किए गए थे। जब्त सामग्री की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई गई है।
पुलिस के अनुसार यह फैक्ट्री लंबे समय से अंतरराज्यीय स्तर पर एमडी ड्रग्स का निर्माण और सप्लाई कर रही थी। झुंझुनू पुलिस ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि ड्रग्स कारोबार में शामिल किसी भी आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध गतिविधियों की जड़ पर इसी तरह प्रहार किया जाता रहेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।