झुंझुनूं कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस की गुंडागर्दी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 2 अगस्त की रात रेलवे स्टेशन के बाहर एक फूड स्टॉल पर तैनात एएसआई ने मोबाइल चार्जिंग को लेकर हुए मामूली विवाद में दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एएसआई लगातार डंडों से हमला करते नजर आ रहा है और दुकानदार स्टूल व कुर्सी से खुद को बचाने की कोशिश करता दिख रहा है।
जानकारी के अनुसार, सैनिक नगर निवासी नाहर सिंह के फूड स्टॉल पर 2 अगस्त की रात करीब 1 बजे दो युवक मोबाइल चार्ज करने पहुंचे। लगभग 10 मिनट बाद जब चार्जिंग हटाने को कहा गया तो युवक नाराज होकर चले गए। रास्ते में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी देखकर उन्होंने एएसआई ओमप्रकाश से शिकायत कर दी कि दुकानदार ने उनके साथ मारपीट की है।
दुकानदार नाहर सिंह का आरोप है कि शिकायत मिलते ही एएसआई बिना किसी पूछताछ के दुकान में घुस आए और डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार करने लगे। करीब 10 मिनट तक चली पिटाई में बचाव के लिए उठाया गया स्टूल भी टूट गया। मारपीट के बाद दूसरी पुलिस गाड़ी मौके पर पहुंची और नाहर सिंह को जबरन थाने ले जाया गया।
ये भी पढ़ें: प्रदेश के 54.23 लाख से अधिक किसानों को मिली 1383 करोड़ रुपये की फसल बीमा राशि, CM ने जताया आभार
इस दौरान दुकान खुली रह गई और दोनों युवक उनका मोबाइल व चार्जर ले गए। नाहर सिंह को थाने में रातभर रखा गया और अगले दिन शाम को धारा 151 के तहत कार्रवाई कर छोड़ा गया। अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद खाकी पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं कि यह कैसा ‘जनविश्वास’ है।