कमरे में शराब की बोतलें, चिकन और स्नैक्स और तीन कर्मचारी वहीं बैठकर जाम छलका रहे थे। यह पूरा घटनाक्रम है जोधपुर की गवर्नमेंट प्रेस का जहां कार्यालय समय के दौरान शराब पार्टी का नजारा देखने को मिला।
गौरतलब है कि गवर्नमेंट प्रेस प्रतिबंधित क्षेत्र है, जहां बिना अनुमति प्रवेश तक संभव नहीं। इसके बावजूद प्रेस के कर्मचारी ही दफ्तर के भीतर शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से मीडिया जब वहां पहुंची तो एक कर्मचारी ने कहा कि वह अपना जन्मदिन मना रहा है, इसलिए पार्टी कर रहा है। इतना ही नहीं उसने तो यहां तक कह दिया कि "सस्पेंड करवा देना, जो करना हो करवा देना।"
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: ‘विधानसभा स्पीकर सुनते हैं महिलाओं की निजी बातें’, PCC चीफ गोविंद डोटासरा का गंभीर आरोप
कुछ देर बाद अन्य कर्मचारी भी पहुंचे और उन्होंने इस पार्टी से अनभिज्ञता जताई। साथ ही कहा कि दफ्तर में इस तरह की गतिविधि अनुचित है। फिलहाल सवाल ये है कि शहर के बीचोंबीच स्थित इस कार्यालय में खुलेआम शराबखोरी पर जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करेंगे और आगे से ऐसे हालात रोकने के लिए क्या कदम उठाएंगे?