जोधपुर में बुधवार रात करीब 10:17 बजे अचानक हुए तेज धमाके ने शहर और आसपास के गांवों में दहशत फैला दी। जोरदार आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए और किसी को लगा भूकंप आया है, तो किसी को बड़ा विस्फोट होने की आशंका हुई। देखते ही देखते विवेक विहार, बासनी, बोरानाडा, कुड़ी भगतासनी थानों के अलावा पुलिस कंट्रोल रूम में भी लगातार फोन आने लगे। लोग यह जानना चाह रहे थे कि इतनी जोरदार आवाज आखिर किस वजह से आई है।
धमाके जैसी इस आवाज के बाद पुलिस के साथ सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गईं। प्रारंभिक जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि यह किसी विस्फोट या भूकंप का मामला नहीं, बल्कि फाइटर जेट के सोनिक बूम की आवाज थी। विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि रात करीब सवा दस बजे गश्त के दौरान अचानक तेज आवाज सुनाई दी। बाद में छानबीन करने पर पता चला कि यह सोनिक बूम की वजह से उत्पन्न धमाका था।
जिस इलाके में आवाज सुनी गई, उनमें सांगरिया, विवेक विहार, नंदवान, सालावास, धींगाणा, फिटकासनी, लूणी, गुढ़ा विश्नोइयां, तनावड़ा, कुड़ी भगतासनी, बोरानाडा और पाल गांव सहित एक दर्जन से अधिक क्षेत्र शामिल हैं। सोनिक बूम तब होता है जब कोई विमान ध्वनि की गति यानी लगभग 1235 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक गति से उड़ान भरता है। इस दौरान हवा में दबाव तरंग बनती है और यह जमीन तक पहुंचकर तेज धमाके जैसी आवाज पैदा करती है।
ये भी पढ़ें- Cold Wave Rajasthan: राजस्थान में बढ़ी सर्दी; शेखावाटी में कोल्ड वेव का यलो अलर्ट, सीकर में तापमान 3°C तक गिरा
गौरतलब है कि इससे पहले भी 11 नवंबर की रात जोधपुर के मंडोर और आसपास के इलाकों में इसी तरह सोनिक बूम की आवाज सुनाई दी थी, जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। बुधवार रात की घटना ने एक बार फिर लोगों को अचानक हुए धमाके से चिंतित कर दिया, हालांकि जांच में यह सैन्य गतिविधि से जुड़ा सोनिक बूम ही निकला।