जोधपुर रेंज स्तरीय स्पेशल टीम ने जिला फलौदी के वांछित और 10 हजार रुपये के ईनामी अपराधी विकास उर्फ रॉक स्टार पुत्र प्रतापाराम बिश्नोई, निवासी सोढादड़ा थाना बाप को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। आरोपी हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट और राजकार्य में बाधा जैसे सात गंभीर प्रकरणों में वांछित था।
जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीना ने बताया कि आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए तकनीकी उपकरणों का उपयोग भी नहीं करता था। ऐसे में उसे पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। रेंज टीम द्वारा कई महीनों तक लगातार निगरानी और जानकारी एकत्रित करने के बाद विशेष योजना के तहत उसे धर दबोचा गया।
रेंज स्तरीय स्पेशल टीम प्रभारी उप निरीक्षक देवाराम के नेतृत्व में टीम ने पुख्ता आसूचना जुटाई। जानकारी मिली कि आरोपी अपने गांव के कॉलेज साथियों के यहां रहकर फरारी काट रहा है। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे जोधपुर शहर में चाय की एक थड़ी पर चाय पीते समय टीम ने उसे घेरकर गिरफ्तार किया।
प्रकरण संख्या 03/2025, थाना जांबा: पुरानी रंजिश में प्रार्थी को गाड़ी चढ़ाने का प्रयास और गाड़ी से टक्कर मारना। मामला हत्या के प्रयास की धाराओं में दर्ज। घटना के बाद आरोपी अपनी पहचान छिपाकर लगातार स्थान बदलता रहा।
ये भी पढ़ें- Cold Wave Rajasthan: राजस्थान में बढ़ी सर्दी; शेखावाटी में कोल्ड वेव का यलो अलर्ट, सीकर में तापमान 3°C तक गिरा
फरारी के दौरान लोहावट पुलिस की पीछा करने की कार्रवाई के दौरान अभियुक्त ने पुलिस वाहन को टक्कर मारकर फरार होने का प्रयास किया। इस संबंध में प्रकरण संख्या 209/2025, थाना लोहावट (राजकार्य में बाधा) भी दर्ज हुआ। आरोपी की गतिविधियों, संपर्कों और ठिकानों की महीनों पड़ताल के बाद टीम ने रणनीति बनाई और उसकी उपस्थिति सुनिश्चित होने पर उसे दस्तयाब कर थाना जांबा पुलिस को सुपुर्द कर दिया।