लूणी थाना क्षेत्र के कांकाणी गुड़ा गांव के पास सड़क पर दो सांडों की लड़ाई के चलते एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस की चेतक जीप में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घटना के समय कांकाणी निवासी जस्सू कंवर पत्नी रामसिंह पैदल खेत जा रही थीं। उसी दौरान लूणी थाने की चेतक 112 जीप मानसिंह सर्कल से गुड़ा रोड की ओर जा रही थी। रास्ते में सड़क पर लड़ते सांडों की चपेट में पुलिस जीप और महिला दोनों आ गए। सांड जीप से टकरा गए, जिससे जीप का नियंत्रण बिगड़ा और महिला जस्सू कंवर हादसे की चपेट में आ गईं। हादसे के तुरंत बाद जस्सू कंवर की मौत हो गई, जिससे आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महिला की मौत पुलिस की जीप की टक्कर से हुई है और घायल महिला को अस्पताल न ले जाकर पुलिसकर्मियों ने पहले खुद का इलाज कराया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: गहलोत ने शाह से पूछा सवाल- कन्हैयालाल के परिवार को कब मिलेगा न्याय? NIA अब तक बयान भी नहीं करवा पाई
गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही लूणी थानाधिकारी हनवंतसिंह राजपुरोहित और एसीपी बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश कर मामला शांत कराया।
महिला के शव का पोस्टमार्टम लूणी अस्पताल में कराया गया है। परिजनों की ओर से पुलिस वाहन से मौत की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है। घटना के बाद चेतक वाहन के चालक सहित तीन पुलिसकर्मी भी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।