पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन बिल को लेकर भड़की हिंसा पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ममता सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति और तुष्टीकरण की नीति के चलते राज्य में हालात बिगड़े हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।
शेखावत ने जोधपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि राजकीय संरक्षण में और वोटों के तुष्टीकरण के लिए जिस तरह की स्थिति पश्चिम बंगाल में उत्पन्न हुई है, वह चिंताजनक है। रामनवमी और अन्य पर्वों के दौरान बार-बार बहुसंख्यक हिंदू समुदाय पर हमले हो रहे हैं। धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है लेकिन ममता सरकार चुप्पी साधे हुए है।
ये भी पढ़ें: Barmer News: अब इलेक्ट्रिक लोको से संचालित होगी बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन, यात्रा का समय होगा कम
उन्होंने आगे कहा कि ममता सरकार केवल वोटों की राजनीति के लिए बंगाल को जलने के लिए छोड़ चुकी है। यह दृश्य एक बार फिर बंगाल विभाजन से पहले के हालात की याद दिलाता है। शेखावत ने विश्वास जताया कि आगामी चुनावों में जनता ऐसे शासन से मुक्ति दिलाएगी और बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी।
आज सुबह दिल्ली से जोधपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने जोधपुर प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लिया। सबसे पहले वे लूणी विधानसभा क्षेत्र के फिंच गांव पहुंचे, जहां सीएसआर कोष से डूंगर तालाब में कराए गए निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और लोकार्पण किया।
इसके बाद वे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बारू पहुंचे, जहां उन्होंने नवनिर्मित सुविधायुक्त वार्ड का उद्घाटन किया। दोपहर करीब 2.30 बजे यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके पश्चात शेखावत फलोदी विधानसभा क्षेत्र के मोडकिया गांव पहुंचे, जहां उन्होंने नवनिर्मित पंचायत समिति भवन का लोकार्पण किया।