इन दिनों सोशल मीडिया में कटनी जिले का वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इसमें हिंदू संगठन के लोग मुख्य कटनी जंक्शन परिसर में बने श्रीराम दरबार मंदिर के सामने खड़ी दीवार को तोड़ते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें, कटनी जंक्शन को 30 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। मुख्य गेट और सामने का हिस्सा बड़ा और आकर्षित बनाया जा रहा है। इसके साथ-साथ स्टेशन के अंदर और बाहर लाइटिंग, कुर्सियां बढ़ाने के साथ चौड़ी सड़क बनाई गई है। यह पूरा कार्य अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: लिव-इन पार्टनर के घर अधेड़ की जहर खाने से मौत, बेटी ने बताई ये चौंकाने वाली बात
एक जानकारी के मुताबिक, कटनी जिले के तीन स्टेशनों के लिए 72 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, जिसमें कटनी जंक्शन को 30 करोड़ रुपये, कटनी मुड़वारा 22 करोड़ तो कटनी साउथ के लिए 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसी पुनर्विकसित कार्य के साथ कटनी जंक्शन के मुख्य गेट के बगल में बने श्रीराम जानकी मंदिर के सामने का गेट हटाने के साथ उसे व्यवस्थित करने की बात समाने आई है।
यह भी पढ़ें: सात मौत के मामले में SP का खुलासा, 2013 के बाद नरेंद्र यादव बन गया एन जॉन कैम, अब पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो नौ अप्रैल 2022 का है, जिसे बीते करीब तीन साल हो चुके हैं। हालांकि, अब ये वीडियो एक्स से लेकर फेसबुक, इंस्टाग्राम हर सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है। बात अगर एक्स की करें तो उसमें अब तक डेढ़ लाख लोग इस वीडियो को देख चुके तो दो हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है। मामले पर जानकारी देते हुए एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि कटनी जंक्शन का सौंदर्यीकरण कार्य चालू है। इसलिए अब श्रीराम मंदिर और हनुमान मंदिर के समाने से दीवार हटाई जाएगी। हम लोगों ने रेल अधिकारियों से चर्चा करते हुए इस मंदिर का सौंदर्यीकरण करने की बात रखी है।