करौली जिले के शिकारगंज चौराहे के पास मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि घर में सो रहे एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। छत के रास्ते घर में घुसे हमलावरों ने सो रहे युवक को अचानक दबोच लिया और चाकू से गले पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत जिला अस्पताल करौली में भर्ती कराया।
घायल युवक की पहचान पवन शर्मा पुत्र मोहन शर्मा, निवासी शिकारगंज क्षेत्र, करौली के रूप में हुई है। वह मंडरायल पंचायत समिति में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें- बच्चे मन के सच्चे: शिक्षा मंत्री के सामने विद्यार्थियों ने खोली MDM की पोल, अध्यापक करते रहे चुप रहने के इशारे
पुलिस को युवक के घर पर खून से सना चाकू, फेवी क्विक और अन्य सामान बरामद हुआ है। परिजनों ने इस संबंध में हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
ये भी पढ़ें- एसआई भर्ती-2021 लीक मामला: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक, चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग अटकी