करौली जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल के पास एक लोहे के विद्युत खंभे में बारिश के दौरान करंट प्रवाहित होने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने आर्थिक सहायता और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे विधायक दर्शन सिंह गुर्जर और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत कराया।
पुलिस के अनुसार, हिंडौन गेट हरिजन बस्ती निवासी दीपक माली (पुत्र मुकेश माली), जो कक्षा दसवीं का छात्र था, शुक्रवार दोपहर बारिश के दौरान सड़क पर निकला था। इसी दौरान वह जिला अस्पताल के पास एक लोहे के विद्युत पोल के संपर्क में आ गया, जिसमें करंट दौड़ रहा था। करंट लगने से दीपक गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत करौली जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान जयपुर में उसकी मौत हो गई।
पढ़ें: जयपुर रोड पर बदमाशों ने एटीएम उखाड़कर की 32 लाख की लूट, लग्जरी गाड़ी में आए थे 5 हमलावर
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और विद्युत विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई। परिजनों ने आर्थिक सहायता और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, विद्युत विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया, जिसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ।
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर लटकते तारों और खुले विद्युत पोलों को लेकर प्रशासन से शीघ्र सुधार की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।