राजस्थान के कोटा जिले से एक बार फिर दुखद घटना सामने आई है, जहां इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहे एक छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया।
उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह घटना दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर हुई, जहां रेलवे ट्रैक के पास एक छात्र का शव मिला। मृतक की पहचान हरियाणा के सिरसा जिले के गांव हुमायूं खेड़ा निवासी सरताज सिंह के रूप में हुई है। सरताज पिछले दो वर्षों से कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था और वर्तमान में कक्षा 12वीं का छात्र था।
पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद उनके कोटा पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
दो साल से छात्र कर रहा था तैयारी
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सरताज की 12वीं की परीक्षा अप्रैल माह में होनी थी और उसका दो वर्षीय जेईई कोर्स भी पूरा हो चुका था। 25 जनवरी को उसे हरियाणा अपने घर जाना था, जिसकी ट्रेन निर्धारित थी, लेकिन ट्रेन करीब तीन घंटे लेट हो गई थी। परिजनों ने बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसने यह कदम उठा लिया।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: आईएएस टीना डाबी का ये वीडियो हो रहा वायरल, गणतंत्र दिवस पर जानें क्यों बना बहस का मुद्दा?
आत्महत्या ने फिर से खड़े किए सवाल
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि छात्र पढ़ाई को लेकर कुछ तनाव में था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। नए साल की शुरुआत में छात्र द्वारा की गई यह आत्महत्या एक बार फिर कोटा में छात्रों पर बढ़ते मानसिक दबाव और तनाव की गंभीरता को दर्शाती है।