शहर में आज पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद आरोपी ने एक दुकान में घुसकर साले पर फायरिंग कर दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई गई है।
जवाहर नगर थाना क्षेत्र के एसआई गोपाल लाल ने बताया कि मृतक की पहचान हरिओम वैष्णव के रूप में हुई है। वह राजीव गांधी नगर इलाके में अपने रिश्तेदार के साइबर कैफे में बैठा हुआ था। इसी दौरान दूर के रिश्ते में उसका जीजा लगने वाला शंकर वहां पहुंचा और हरिओम पर अचानक फायरिंग कर दी। आरोपी ने चार से पांच राउंड गोलियां चलाईं। गंभीर रूप से घायल हरिओम को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: एसीबी ने घूसखोर विधायक जयकृष्ण पटेल को कोर्ट में पेश किया, दो दिन की रिमांड मंजूर
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, जिस स्थान पर वारदात हुई वह कोचिंग संस्थानों से घिरा इलाका है और वहां छात्रों की भारी आवाजाही रहती है। वारदात के समय भी कई छात्र आसपास मौजूद थे। कोटा शहर की एसपी अमृता दुहान स्वयं मामले की निगरानी कर रही हैं। साथ ही कोटा से बाहर जाने वाले मार्गों पर भी नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं।