राजस्थान में जारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कोटा में भी रविवार को दो पारियों में आयोजित की गई। इसके पहले शनिवार को भी कोटा में एक पारी में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। वहीं, परीक्षा के लिए कोटा में 40 केंद्र बनाए गए जहां पर 9000 से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दी। रविवार को आयोजित परीक्षा में भी अभ्यर्थियों की पूरी जांच और उनके दस्तावेजों की जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया।
शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्ती की गई है। इसके साथ ही केंद्रों के आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को खड़े नहीं होने दिया गया। वहीं, उन्हीं अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया जिन्होंने सादा कपड़े पहने थे। इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए भी सभी परीक्षा केंद्रों पर अलग से व्यवस्था भी की गई। हाथ में कलावा, अंगूठी, पाजेब और अन्य कोई भी आभूषण उतारे बिना परीक्षा केंद्रों पर किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया गया है। परीक्षा समय से एक घंटा पहले ही परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया।
यह भी पढ़ें- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025: श्रीगंगानगर में प्रश्नपत्र बॉक्स की अदला-बदली, 20 मिनट देरी से शुरू हुई परीक्षा
जयपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन
वहीं, रेलवे प्रशासन द्वारा परीक्षा को देखते हुए जयपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर के बीच परीक्षा विशेष रेलगाड़ी चलाई जा रही है, जिससे जयपुर से सवाई माधोपुर परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को काफी सुविधा मिल रही है। इसके साथ रोडवेज प्रशासन की ओर से भी परीक्षा को देखते हुए अतिरिक्त बसें लगाई गईं, जिसमें बारां, बूंदी, झालावाड़, सहित अन्य शहर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर में दर्दनाक हादसा, रिंग रोड से बेकाबू कार गिरी; दो परिवारों के सात लोगों की मौत