राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों का जोश अब हाई होता जा रहा है। अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी के बड़े नेता और पदाधिकारी अंता पहुंच रहे हैं और जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी अंता जाने से पहले कोटा सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पर उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोटासरा का जोरदार स्वागत किया।
गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर जमकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले उसे व्यक्ति को टिकट दिया, जिसके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। चुनाव के दौरान एसडीएम की कनपटी पर बंदूक रख दी, जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पहले के विधायक रहे कंवरलाल मीणा की विधायकी चली गई है, इसके बाद अब उपचुनाव हो रहे हैं। बीजेपी में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की छवि खराब करने के लिए उन पर झूठे मुकदमे लगवा दिए।
वहीं, प्रदेश में बीजेपी की स्थिति को लेकर डोटासरा ने कहा कि भाजपा के टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं। सभी ने अपने-अपने अलग-अलग गुट बना लिए हैं, जो कि राजस्थान को लूटने में लगे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि राजस्थान स्वतंत्र राज्य है। लेकिन केंद्र सरकार उसको अपने अधीन लेकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने में जुटी हुई है, क्योंकि सारा काम केंद्र के इशारे पर होता है। यहां के मुख्यमंत्री के हाथ में कुछ नहीं है, वह सिर्फ सप्ताह में दिल्ली जाते हैं और वहां से जो आदेश मिलता है, उस पर काम करते हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: एक के बाद एक कई गाड़ियों से टकराया डंपर, 50 को रौंदा; 13 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख
डोटासरा ने कहा कि बीजेपी ने सरकार बनते ही कांग्रेस सरकार में जो भी योजनाएं थीं, उन सबको बंद कर दिया और प्रदेश की जनता को मरने के लिए छोड़ दिया है। कई योजनाओं के नाम तक बदल दिए। कांग्रेस सरकार में शिक्षा में इंग्लिश मीडियम स्कूल, बिजली, पानी, सड़क हर क्षेत्र में एक मिसाल कायम हुई थी। बुजुर्गों को समय पर पेंशन मिलती थी, लेकिन अब ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता। यह सिर्फ अपनी रोटियां सेखने में लगे हुए हैं और जनता यह सब देख रही है। बीजेपी को आगामी पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- खौफनाक: दादा को घसीटकर घर ले गया पोता, पहले आंखों में झोंकी मिर्ची, फिर कुल्हाड़ी से कई वार कर काट डाला; तनाव