{"_id":"68e27537c9eea08e0b073ae1","slug":"bhiwadi-land-dispute-took-the-form-of-bloody-conflict-in-udaipur-village-half-a-dozen-people-including-two-women-injured-police-deployed-heavy-force-kotputli-behror-news-c-1-1-noi1440-3484450-2025-10-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: जमीन विवाद खूनी संघर्ष में बदला, दो महिलाओं समेत छह घायल; तनाव के बाद भारी पुलिस जाब्ता तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: जमीन विवाद खूनी संघर्ष में बदला, दो महिलाओं समेत छह घायल; तनाव के बाद भारी पुलिस जाब्ता तैनात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटपूतली-बहरोड़/अलवर Published by: कोटपुतली ब्यूरो Updated Sun, 05 Oct 2025 09:26 PM IST
अलवर जिले के भिवाड़ी उपखंड के उदयपुर गांव में रविवार को एक पुराने जमीन विवाद ने अचानक खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी कुछ ही मिनटों में लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमले में बदल गई। बताया जा रहा है कि विवाद कई वर्षों से चला आ रहा था और दोनों परिवारों के बीच पहले भी तनातनी बनी रहती थी।
हमले में दो महिलाओं समेत कई लोग घायल
संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत भिवाड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलवर के राजकीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घरों में घुसकर तोड़फोड़ और हमला
सब-इंस्पेक्टर पुनीत कुमार ने बताया कि विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया। इस दौरान कई लोग घरों में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। पुलिस के मुताबिक, घरों की खिड़कियां, दरवाजे और शीशे तक तोड़ दिए गए। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि हमलावरों ने उनके घरों में घुसकर पांच मोटरसाइकिल, एक टेम्पो, वॉशिंग मशीन, फ्रिज और अन्य घरेलू सामान तोड़ दिया। महिलाओं के साथ अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस की तैनाती और जांच शुरू
घटना की सूचना पर उदयपुर थाना पुलिस के साथ-साथ आस-पास के दो थानों की टीमें भी मौके पर पहुंचीं। हालात को काबू में करने के लिए गांव में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा कोई विवाद न हो। फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान की जा रही है और कानूनी कार्रवाई सख्ती से की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।