Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Maulana got angry after being accused, reached the SP office and gave a big challenge.
{"_id":"68e2403b3233bef3100723de","slug":"maulana-got-angry-after-being-accused-reached-the-sp-office-and-gave-a-big-challenge-2025-10-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh : लगे आरोप तो भड़क गए मौलाना, एसपी कार्यालय पहुंचकर दे डाला बहुत बड़ा चैलेंज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh : लगे आरोप तो भड़क गए मौलाना, एसपी कार्यालय पहुंचकर दे डाला बहुत बड़ा चैलेंज
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि देवी Updated Sun, 05 Oct 2025 03:25 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कोटरीकला गांव के मुस्लिम काश्तकार मौलाना इब्राहिम पर अवैध रूप से धर्मांतरण और चंदा इकट्ठा करके हथियार खरीदने के आरोप गांव के ही पूर्व सरपंच अमीरउल्लाह ने अपने शिकायती आवेदन में लगाए हैं। इस पर नाराज ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच की शिकायत को झूठा बताया। गांव के ये लोग शनिवार को राजगढ़ एसपी अमित तोलानी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। वहां इन्होंने कई खुलासे किए और पूर्व सरपंच के द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए निष्पक्ष रूप से जांच कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है
वहीं इस पूरे मामले पर मौलाना इब्राहिम ने मीडिया से बातचीत में अपनी बात रखी... इस दौरान मौलाना इब्राहिम ने कहा कि अगर उन पर लगाए गए आरोप सही निकलें तो उनको फांसी पर लटका देना... आपको बता दें कि ग्रामीणों के मुताबिक बीते दिनों अपने एक शिकायती आवेदन में कोठरीकला गांव के पूर्व सरपंच अमीरउल्लाह ने गांव की अंजुमन कमेटी पर अवैध रूप से धर्मांतरण और चंदा एकत्रित कर हथियार खरीदने के आरोप लगाए थे... पूर्व सरपंच के द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों के विरुद्ध गांव के मुस्लिम समाज के लोग शनिवार को एकत्रित होकर राजगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने राजगढ़ एसपी अमित तोलानी से मुलाकात की और आरोप लगाने वाले पूर्व सरपंच अमीरउल्लाह के विरुद्ध कई खुलासे किए...
वहीं मीडिया से बात करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि आरोपी अमीरउल्लाह के द्वारा लगभग 11 वर्षों से अंजुमन कमेटी की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। उसके द्वारा जमीन खाली करने की बजाय, उक्त भूमि पर निर्माण करने के लिए 10 लाख रुपये की डिमांड अंजुमन कमेटी से भी की जा रही थी, लेकिन कमेटी के द्वारा ऐसा न किए जाने पर आरोपी के द्वारा गांव की अमन और शांति को मिटाने के साथ साथ षडयंत्र पूर्वक झूठी शिकायत कुरावर थाने व अन्य जगह की गई है, जिसके विरोध में हम सभी यह एकत्रित हुए हैं और आरोपी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग राजगढ़ एसपी से की गई है।फिलहाल राजगढ़ एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है...
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।