Hindi News
›
Video
›
City & states
›
Bareilly Violence News: Maulana Shahabuddin Razvi lashes out at Akhilesh Yadav for going to Bareilly
{"_id":"68e1897ed622c2b9e5057bdd","slug":"bareilly-violence-news-maulana-shahabuddin-razvi-lashes-out-at-akhilesh-yadav-for-going-to-bareilly-2025-10-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bareilly Violence News: बरेली जाने को लेकर अखिलेश यादव पर बरसे मौलाना शहाबुद्दीन रजवी!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly Violence News: बरेली जाने को लेकर अखिलेश यादव पर बरसे मौलाना शहाबुद्दीन रजवी!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sun, 05 Oct 2025 02:24 AM IST
बरेली में हुए बवाल के बाद पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन अवैध निर्माण पर बुलडोडर की कार्रवाई कर रहा है। बवाल के बाद से बरेली मे पूरी तरह से शांति है। समाजवाजी पार्टी ने अपने प्रतिनिधिमंडल को बरेली भेजा, लेकिन पुलिस ने सपा के प्रतिनिधिमंडल को रास्ते में ही रोक लिया। जिसके बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बयान सामने आया है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए हैं।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि उनको मालूम है कि बरेली में शांति हो गई है, बरेली की शांति को अशांति में बदलने के लिए ये लोग आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा कहीं जाती है, तो शोर मचाकर जाती है। उन लोगों के दिलों में मोहब्बत नहीं है। उन्होंने कहा कि ये स्थानीय मामला है, और स्थानीय लोगों हल करने में लगे हुए हैं। मौलाना ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के तमाम नेताओं को बता देना चाहता हूं कि हम बरेली को संभल बनने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन बाहर के लोगों को यहां पर आने से रोके। ताकि बरेली की शांति और भाईचारा को खतरा न हो। ये आएंगे बरेली में अशांति फैलाएंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग चाहते हैं कि जिस तरह से संभल में घटनाएं हुईं, बरेली को दोबारा संभल बनाना चाहते हैं। लेकिन हम बरेली को संभल बनने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि बरेली गंगा-जमुनी तहजीब का संगम है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग बरेली की तरफ रुख न करें। उन्होंने कहा कि अपनी सियासत चमकाने के लिए किसी और शहर को चुने। मौलाना ने कहा कि प्रशासन ने तो बराबर लोगों को समझाया। प्रशासन ने समझाने में कोई कसर और कमीं नहीं छोड़ी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।