{"_id":"68e13616d6b43ecc2e03653e","slug":"video-jaypee-greens-wish-town-hosts-a-dance-drama-retelling-of-the-ramayana-2025-10-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"नोएडा: जेपी ग्रीन्स विश टाउन में संपूर्ण रामायण नृत्य-नाट्य का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नोएडा: जेपी ग्रीन्स विश टाउन में संपूर्ण रामायण नृत्य-नाट्य का आयोजन
नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 04 Oct 2025 08:28 PM IST
Link Copied
फाउंडेशन फॉर कृष्ण कला एंड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित भव्य नृत्य-नाट्य संपूर्ण रामायण का मंचन नोएडा के स्पोर्ट्स फील्ड, केपी-2, जेपी ग्रीन्स विश टाउन में किया गया। इस सांस्कृतिक आयोजन को ओएनजीसी और एयरटेल पेंमेंट बैंक के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में 60 से अधिक कलाकारों ने अपनी सशक्त प्रस्तुति के माध्यम से रामायण के दिव्य प्रसंगों को जीवंत कर दिया। राम जन्म से लेकर सीता स्वयंवर, हनुमानजी के लंका दहन से लेकर रावण के अधर्म के अंत तक प्रत्येक दृश्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस भव्य प्रस्तुति की परिकल्पना, निर्देशन एवं कोरियोग्राफी प्रतिष्ठित कथक नृत्यांगना डॉ. अनु सिन्हा जयपुर घराने की प्रसिद्ध कथक गुरु पं. राजेन्द्र गंगानी की शिष्या द्वारा की गई, जिनके नेतृत्व में दिल्ली-एनसीआर के कलाकारों ने मंच पर भारतीय संस्कृति की अद्भुत प्रस्तुति की।गौरतलब है कि डॉ. अनु सिन्हा ने इस नवरात्रि और विजयादशमी उत्सव के दौरान दिल्ली, नोएडा और ऋषिकेश में संपूर्ण रामायण”* के 10 सफल मंचन किए, जिनसे पूरे क्षेत्र में भक्ति, कला और संस्कृति की एक सशक्त लहर प्रवाहित हुई।कार्यक्रम ने भारतीय परंपरा, नारी शक्ति, और धर्म की विजय का संदेश भव्य रूप में प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खड़े होकर सराहा।कथक गुरु अनु सिंहा ने बताया कि भारतीय संस्कृति में नृत्य की अहम भूमिका है बदलते दौरान में कलाकारों को भी बदलना होगा आने वाले समय में भी वो चाहे दीपावली हो या फिर छठ पूजा उसके लिए भी हमारी पूरी टीम तैयारी कर रही हैं हमलोग नृत्य के माध्यम से लोगों के बीच कई तरह के आयोजन करेंगें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।