पूरे देश की तरह नागौर जिले में भी 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह राजकीय स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार की राज्यमंत्री (सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा बाल अधिकारिता विभाग) डॉ. मंजू बाघमार ने ध्वजारोहण किया।
राज्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी
ध्वजारोहण के पश्चात प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी अदिति उपाध्याय ने राज्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी। इसके बाद डॉ. मंजू बाघमार ने परेड को सलामी दी और परेड की सार्थक समीक्षा की। कार्यक्रम में परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और विभिन्न विभागों की झांकियां देखने को मिलीं, जिनमें देशभक्ति का संदेश स्पष्ट रूप से झलक रहा था। नागौरवासियों ने इस मौके पर एकजुट होकर राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें:
सीएम भजनलाल शर्मा ने फहराया तिरंगा, अमर जवान ज्योति पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल के आदेश का किया गया वाचन
समारोह में राज्यपाल के आदेश का वाचन एडीएम चंपालाल जीनगर ने किया, जिसमें आने वाले समय में प्रदेश की विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों और सरकार के विजन की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।