राजस्थान में नई ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के गठन के बाद से विरोध की लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। कई जगहों पर लोग विरोध-प्रदर्शन, रैलियां और सरकारी दफ्तरों का घेराव कर रहे हैं। अब जिले के खाटूश्यामजी क्षेत्र में यह विरोध और उग्र हो गया है।
दरअसल ग्राम पंचायत सामेर को हाल ही में नई गठित पंचायत समिति खाचरियावास में शामिल किया गया है। इससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को अनोखा प्रदर्शन किया और पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ वर्मा सहित तीन लोग गांव के मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए।
जैसे ही घटना की सूचना मिली मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को भी तुरंत बुला लिया गया। टॉवर पर चढ़े लोगों में सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ वर्मा के साथ पंचायत समिति सदस्य धर्मपाल गुर्जर और समाजसेवी सुभाष भामू शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Barmer News: ईडी ने एनजीओ के दफ्तर पर छापा मारा, संदिग्ध लेनदेन का अंदेशा, दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत सामेर पहले पलसाना पंचायत समिति के अंतर्गत आती थी। अब उसे खाचरियावास में शामिल किए जाने से लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि पंचायत समिति का यह पुनर्गठन प्रशासनिक असुविधा और विकास कार्यों में बाधा पैदा करेगा।
टॉवर के नीचे बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर धरने पर बैठ गए हैं। पुलिस और प्रशासन प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास कर रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि ग्राम पंचायत को दोबारा पलसाना पंचायत समिति में शामिल नहीं किया गया तो आंदोलन और अधिक उग्र होगा। फिलहाल प्रशासन प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहा है, जबकि टॉवर के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।