मकर संक्रांति के बाद शेखावाटी के लोगों को जिस सर्दी से थोड़ी राहत मिली थी, वह अब खत्म होती दिख रही है। आज एक बार फिर इलाके में कड़ाके की ठंड लौट आई है। शेखावाटी में न्यूनतम तापमान गिरकर करीब जमाव बिंदु पर पहुंच गया है और आज यह 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि सुबह कोहरा नहीं था, लेकिन तापमान बेहद कम होने की वजह से लोगों को तेज ठंड महसूस हुई। सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में सुबह फसलों पर पाला पड़ गया। कई खेतों में रखे तिरपाल पर बर्फ की मोटी परत भी दिखाई दी। सुबह करीब 7:30 बजे धूप निकलने के बाद लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली।
मौसम विभाग ने आज शेखावाटी के तीनों जिलों के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में दोपहर के समय भी ठंड बनी रह सकती है।
ये भी पढ़ें: बेटियों की जिद बनी प्रेरणा, 40 साल बाद थामा किताबों का साथ, 68 साल की उम्र में विधायक ने दी परीक्षा
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, कल से शेखावाटी के लोगों को इस ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। 18 जनवरी तक तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के सक्रिय होने से शेखावाटी समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है। बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में तेज गिरावट आएगी और ठंड और ज्यादा बढ़ेगी। अनुमान है कि जनवरी महीने में तापमान सामान्य से नीचे ही बना रहेगा।