राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे में होली के दिन शुक्रवार को मुरली मनोहर मंदिर के बाहर एक बड़ा हमला हुआ। करीब एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने लोहे की सरिया और पाइप से पुजारी परिवार पर हमला कर दिया। इस घटना में मंदिर के पुजारी परिवार के सात सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस हमले में अजय कुमार छीपा, गोपाल गुमानजीका, सुनीता देवी, शंकरलाल, मुरारीलाल, भवानी शंकर और रवि गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से अजय छीपा और सुनीता देवी की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है।
ये पढ़ें: Sikar News: होली पर पानी के गुब्बारे से उपजा विवाद, पत्थरबाजी में युवक घायल; CCTV फुटेज आया सामने
कैसे हुआ हमला?
मंदिर के पुजारी विजय कुमार के अनुसार, घटना उस समय हुई जब मंदिर में वार्षिक पूजा-अर्चना का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान, बोलेरो और मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए हमलावरों ने अचानक अजय छीपा पर हमला कर दिया। जब अन्य लोग उन्हें बचाने आए, तो उन पर भी लाठी-डंडों और लोहे की सरियों से हमला किया गया। स्थिति तब और भयावह हो गई जब हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी सुनीता देवी पर कैंपर चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल, इस हमले के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है।