राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में होली के दिन एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बच्चों द्वारा रंग भरा पानी का गुब्बारा फेंकने पर विवाद हुआ, जो बाद में पत्थरबाजी में बदल गया। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
आक्रोशित लोग पहुंचे थाने, धरने पर बैठे
घटना के बाद कस्बे में गुस्सा फैल गया। पत्थरबाजी से नाराज स्थानीय लोग थाने पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
पुलिस की कार्रवाई
फतेहपुर कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच सीओ लक्ष्मणगढ़ दिलीप मीणा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जाली भारतीय करेंसी बनाकर सप्लाई करने वाला आरोपी सचिन यादव गिरफ्तार, एक लाख से अधिक जब्त
धार्मिक संत से मुलाकात
घटना के बाद कुछ ग्रामीण फतेहपुर शेखावाटी स्थित बुद्धगिरी मढ़ी के पीठाधीश्वर महंत दिनेश गिरी महाराज से मिले और अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
स्थिति पर प्रशासन की नजर
फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।