आबूरोड-पालनपुर फोरलेन स्थित सीमावर्ती मावल चौकी पर बीती देर रात नाकाबंदी के दौरान कच्छ, गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के 180 कार्टन जब्त कर 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत 12.60 लाख बताई गई है। शराब की यह खेप वेस्टेज की आड़ में छिपाई गई थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गुजरात सीमा से सटी मावल चौकी पर बीती रात नाकाबंदी कर यहां से गुजर रहे वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान आबूरोड की ओर से आ रहे एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें वेस्टेज की आड़ में छिपाकर ले जाई जा रही चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों के 180 कार्टन जब्त किए गए, जिसकी कीमत 12.60 लाख बताई गई है। ट्रक में इतना ज्यादा वेस्टेज था कि इसे हटाने के लिए जेसीबी की सहायता लेनी पड़ी।
पूछताछ के दौरान कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाने पर हिमाचल प्रदेश निवासी चमनलाल पुत्र पदमदेव, मनोज कुमार पुत्र सुखराम तथा हरियाणा निवासी पिंकीलाल पुत्र हिम्मतसिंह को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर और जानकारियां जुटाई जा रही हैं। कार्रवाई में आबूरोड रीको थानाधिकारी सीताराम, मावल चौकी प्रभारी पूराराम, कांस्टेबल प्रवीणसिंह, प्रकाश कुमार एवं महेंद्रसिंह की टीम सम्मिलित रही।
आबूरोड रीको थानाधिकारी सीताराम का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ में यह शराब चंडीगढ़ से भरने तथा इसे कच्छ, गुजरात ले जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ करने के लिए कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी साथ ही यह शराब कच्छ में कहां डिलीवरी की जानी थी, इसकी भी जांच की जा रही है।