Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
44.150 kg doda poppy worth Rs 6.60 lakh seized from Maruti Swift Dezire car
{"_id":"67b0c4ad6351ba46dd0dde08","slug":"44150-kg-doda-poppy-worth-rs-660-lakh-seized-from-maruti-swift-dezire-car-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2632709-2025-02-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: कार से 6.60 लाख रुपये का 44.150 किलो डोडा पोस्त जब्त, पुलिस ने दो आरोपी किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: कार से 6.60 लाख रुपये का 44.150 किलो डोडा पोस्त जब्त, पुलिस ने दो आरोपी किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Sun, 16 Feb 2025 09:32 AM IST
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा पुलिस और डीएसटी टीम ने उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर ढांगा तिराहा पर एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार से 44.150 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। इस दौरान टीम ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए डोडा पोस्त की कीमत 6.60 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पिंडवाड़ा पुलिस थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत एवं डीएसटी टीम प्रभारी राजेंद्रसिंह की अगुवाई में पुलिसकर्मियों द्वारा ढांगा तिराहा हाईवे रोड पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।
इस दौरान उदयपुर की ओर से आ रही जोधपुर पासिंग की एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर तलाशी ली गई। इस तलाशी में कार से 44.150 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ, जिसे अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। कार्रवाई के बाद मंडावला, जिला बालोतरा निवासी जगदीश कुमार पुत्र मगाराम रेबारी और रेबारीयों की ढाणी, जिला बाड़मेर निवासी हेमाराम पुत्र जेठाराम रेबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त किए गए डोडा पोस्त की कीमत 6.60 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि यह डोडा पोस्त कहां से लाया गया था और इसे कहां ले जाया जा रहा था।
उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन बना तस्करी का सिल्क रूट
बीते लंबे समय से उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन मादक पदार्थों की तस्करी का सिल्क रूट बन चुका है। इस मार्ग पर लगातार मादक पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में इस पर सख्ती से अंकुश लगाने की आवश्यकता है। इस कार्रवाई में पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत, डीएसटी टीम प्रभारी अमराराम, पुलिस थाना पिंडवाड़ा के उपनिरीक्षक राजेंद्रसिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, गजेंद्रसिंह एवं मुकेश कुमार शामिल रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।