सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम गुरैया में एक 16 वर्षीय नाबालिग का शव कुएं में मिलने से आक्रोश फैल गया। परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार शाम करीब 4 बजे नेशनल हाईवे-44 पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया, जिससे हाईवे के दोनों ओर करीब 5-5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
गुमशुदगी के बाद कुएं में मिला शव
नाबालिग 10-11 फरवरी की रात लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने सुरखी थाने में दर्ज कराई थी। शनिवार को उसका शव गांव के सरकारी कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शव जिला अस्पताल भेजा गया।
परिजनों का आरोप, पुलिस से कार्रवाई की मांग
घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गुरैया तिगड्डा पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि गांव के दो युवकों ने मिलकर नाबालिग की हत्या की है। मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत और एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने परिजनों को समझाइश दी। लगभग 4 घंटे तक चले इस प्रदर्शन के कारण हाईवे पर यातायात बाधित रहा। समझाइश के बाद रात 8 बजे चक्काजाम समाप्त हुआ और स्थिति सामान्य हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।