{"_id":"67b0ae99fa40d941300e1799","slug":"video-officials-became-helpful-in-shri-kashi-vishwanath-dham","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : श्री काशी विश्वनाथ धाम में अधिकारी बने मददगार, बुजुर्ग एवं गोद में बच्चे लेकर आए श्रद्धालुओं को कराए सुगम दर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : श्री काशी विश्वनाथ धाम में अधिकारी बने मददगार, बुजुर्ग एवं गोद में बच्चे लेकर आए श्रद्धालुओं को कराए सुगम दर्शन
श्री काशी विश्वनाथ धाम में पधारे भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को सुदृढ़ करने का क्रम निरंतर जारी है। मंदिर न्यास भक्तों की सहूलियत के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। भक्तों की और धाम में उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए न्यास के अधिकारी धाम में भ्रमण कर प्रत्येक व्यवस्था को पुख्ता बना रहे हैं। मंदिर के सीईओ श्री काशी विश्वनाथ धाम के प्रत्येक बिंदु पर श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लेकर उसे मुकम्मल करा रहे हैं। शनिवार को उन्होंने मंदिर के गेट नंबर 4 से गंगा द्वार तक व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कतार में लगे श्रद्धालुओं के पास पहुंचकर उनका कुशल पूछा और उन्हें जरूरत अनुसार सहयोग भी उपलब्ध कराया। कई बुजुर्ग श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन की व्यवस्था कराई। निरीक्षण के दौरान कई श्रद्धालुओं के गोद में बच्चों को लेकर लाइन में खड़ा देख उन्होंने न्यास की टीम लगाकर श्री काशी विश्वनाथ का सुगम दर्शन कराया। इससे अभिभूत दर्शनार्थियों ने काशी विश्वनाथ की विशेष कृपा बताते हुए न्यास को साधुवाद दिया। न्यास के अधिकारी निरीक्षण के दौरान हर आयु के श्रद्धालुओं की सहूलियत का ध्यान रख रहे हैं। कतार में लगे महादेव के बाल भक्तों को सुखद अनुभूति कराने का प्रयास भी किया जा रहा है। न्यास के अधिकारी बाल भक्तों को महादेव के स्नेहाशीष के तौर पर चॉकलेट, टॉफी देकर धाम में स्वागत कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।