Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Kota News
›
Kota: Ammonia leakage from Chambal fertilizer plant, six children disabled, one referred to Kota
{"_id":"67b057dd2e8a69a5cf0e7e29","slug":"amania-gas-leaked-from-the-factory-health-of-school-children-deteriorated-kota-news-c-1-1-noi1391-2629800-2025-02-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kota: चंबल फर्टिलाइजर के प्लांट से अमोनिया का रिसाव, छह बच्चों की तबीयत बिगड़ी, एक को कोटा रैफर किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota: चंबल फर्टिलाइजर के प्लांट से अमोनिया का रिसाव, छह बच्चों की तबीयत बिगड़ी, एक को कोटा रैफर किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Sat, 15 Feb 2025 03:05 PM IST
जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र के गढ़ेपान में चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड फैक्ट्री से अमोनिया गैस के रिसाव के कारण स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हुई, जिससे छह बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बेहोश हुए बच्चों को सीएफसीएल परिसर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक बच्ची को गंभीर हालत में कोटा के अस्पताल रैफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के पास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में घटना के समय बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। अमोनिया गैस के संपर्क में आने के बाद बच्चों को घुटन और सांस लेने में कठिनाई महसूस होने लगी। स्कूल स्टाफ ने तुरंत बच्चों को संभाला और उनके परिजनों को सूचना दी।
डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि स्कूल की कुछ छात्राएं पानी भरने के लिए स्कूल परिसर से बाहर गई थीं, जहां गैस रिसाव की चपेट में आने से उन्हें घुटन महसूस हुई। बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोटा जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फैक्ट्री प्रबंधन को जब गैस रिसाव से बच्चों के प्रभावित होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल गैस रिलीज को कम किया।
अमोनिया गैस रिसाव की इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। वे इस मामले की विस्तृत जांच और फैक्ट्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी और जिम्मेदारों पर उचित कार्रवाई होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।