{"_id":"67b0521a29fed62ebc0f4ac7","slug":"video-bone-marrow-transplant-unit-and-radio-nuclide-therapy-ward-inaugurated-at-aiims-2-jhajjar","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : झज्जर के एम्स-2 में बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट और रेडियो न्युक्लिड थेरेपी वार्ड का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : झज्जर के एम्स-2 में बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट और रेडियो न्युक्लिड थेरेपी वार्ड का शुभारंभ
अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर हरियाणा के झज्जर जिले के बाढ़सा गांव स्थित एम्स-2 (राष्ट्रीय कैंसर संस्थान) में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए कई नई सुविधाओं का शुभारंभ हुआ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इन सेवाओं को जनता को समर्पित किया।
नई स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ:
बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट: एम्स-2 के मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण (Bone Marrow Transplant) इकाई की शुरुआत हुई। इससे रक्त कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
रेडियो न्युक्लिड थेरेपी वार्ड: नाभिकीय चिकित्सा (Nuclear Medicine) विभाग के तहत कैंसर के आधुनिक इलाज के लिए रेडियो न्युक्लिड थेरेपी वार्ड का शुभारंभ किया गया। यह तकनीक कैंसर के प्रभावित अंगों को लक्षित कर इलाज में सहायता करेगी।
निशुल्क जेनेरिक औषद्यालय: कैंसर रोगियों और जरूरतमंदों के लिए एम्स-2 में मुफ्त जेनरिक दवाइयों की सुविधा शुरू की गई। इससे गरीब और वंचित वर्ग के मरीजों को आर्थिक राहत मिलेगी।
राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का दौरा और सेमिनार में शिरकत:
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (NCI) का दौरा किया और वहां की चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने ऑन्कोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित ब्रेस्ट कैंसर सेमिनार में भाग लेकर कैंसर जागरूकता और बचाव के उपायों पर विचार साझा किए।
मंत्री ने कैंसर जागरूकता और रोकथाम के लिए जनता को नियमित जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।
कैंसर मरीजों के लिए बड़ी सौगात:
जेपी नड्डा ने कहा कि एम्स-2 कैंसर संस्थान को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस किया जा रहा है ताकि उत्तर भारत सहित पूरे देश के कैंसर रोगियों को बेहतर इलाज मिल सके। निशुल्क जेनेरिक दवाइयों की सुविधा से हजारों मरीजों को आर्थिक राहत मिलेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।