सिरोही में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण आबूरोड-माउंटआबू मार्ग पर सातघूम के पास सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी है, जबकि छोटे वाहन केवल रात 8 बजे तक ही आ-जा सकेंगे। आवश्यक सेवाओं और दैनिक जरूरतों का सामान छोटे वाहनों के माध्यम से ही पहुंचाया जाएगा। माउंटआबू उपखंड अधिकारी डॉ. अंशुप्रिया ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक और सीमित समय में छोटे वाहन
माउंटआबू उपखंड अधिकारी के आदेश के अनुसार, रोडवेज बसें, प्राइवेट बसें, ट्रेवल्स बसें, डंपर और अन्य भारी वाहनों का मार्ग पर प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल छोटी कारों और आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को ही अनुमति दी गई है। अत्यधिक बारिश के कारण रात 8:30 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी वाहनों का आ-जा करना बंद रहेगा। दूध, दही, छाछ, अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स, दवाइयां और किराना सामग्री जैसी जरूरी चीजें छोटे वाहनों के माध्यम से ही माउंटआबू पहुंचाई जाएंगी।
बारिश के तेज बहाव में आई खतरनाक स्थिति
पिछले 24 घंटों में पिंडवाड़ा में 134 मिमी, माउंटआबू में 110 मिमी, रेवदर में 84 मिमी, सिरोही में 81 मिमी, आबूरोड शिवगंज में 80 मिमी और आबूरोड में 62 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे प्राकृतिक बहाव और पारंपरिक जलस्रोतों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें- Banswara News: गुजरात को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग धंसा, 30 फीट हिस्सा बुरी तरह प्रभावित; वीडियो में देखें मंजर
डेरी गांव में बाल-बाल बची जान
बीती रात आबूरोड उपखंड के डेरी गांव में एक जीप पानी के तेज बहाव को पार करने के प्रयास में बह गई। आसपास के ग्रामीणों की तत्परता और सहयोग से चालक सुरक्षित बाहर निकल सका। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर तुरंत मदद न मिलती तो बड़ा जानमाल का हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: उदयपुर में झमाझम बारिश का कहर; कच्चा मकान ढहा, मलबे में दबकर तीन बकरियों की मौत