Mount Abu Hill Station Sirohi : सिरोही के माउंटआबू में गत 15 अगस्त से वीकेंड सीजन चल रहा है। इसमें रोजाना सैकड़ों की संख्या में समीपवर्ती गुजरात सहित देशभर से सैकड़ों की संख्या में पर्यटकों के यहां पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में आबूरोड से माउंटआबू तक वाहन रेंग रेंग कर चल रहे है। यही हालत माउंटआबू शहर एवं नक्कीलेक, देलवाड़ा, अचलगढ एवं गुरुशिखर जैसे पर्यटन स्थलों की है। माउंटआबू एवं आबूरोड की अधिकांश होटलों में नो रूम हो गए है।
पर्यटकों को ठहरने की व्यवस्था करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। ऐसे में यातयात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने एवं पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रहे है। ऐसे में उपखंड अधिकारी डॉ.अंशुप्रिया द्वारा आगामी 20 अगस्त 2025 तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई हैं। उधर, रविवार को दोपहर बाद से ही माउंटआबू एवं आबूरोड में लगातार बारिश हो रहे है।
ये भी पढ़ें- Jodhpur News: डंपर ने मारी टक्कर, स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करने जा रहे छात्र की मौत; तीन साथी घायल
रविवार को 2 घंटे आबूरोड-माउंट आबू मार्ग रहेगा बंद
ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की पुण्य समृति में विश्व बंधुत्व का संदेश देने के दिए दादी प्रकाशमणि माउंटआबू इंटरनेशनल हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। मैराथन दौड़ शांतिवन आबूरोड से शुरू होकर छीपाबेरी, सातघूम, आडा लकड़ा, बस स्टैंड, अंबेडकर चौराहा, नक्कीलेक होते हुए ओम शांति भवन पर पहुंचकर सम्पन्न होगी। इसलिए इस दौरान सवेरे 5:30 बजे से 7:30 बजे तक टोलनाका से नीचे आबुरोड तलहटी तक, दुढाई से पेट्रोल पंप, टैक्सी स्टैण्ड, चाचा म्यूजियम, अर्बुदा सर्कल, एमके सर्कल, आर्यसमाज पार्किंग से पाण्डव भवन रोड पर छोटे-बडे वाहनो की आवाजाही पूर्णतया बंद रहेगी। पुलिस ने पर्यटको व स्थानीय नागरिकों से अपील है यदि किसी को इस समयावधि के बीच समय में यात्रा करनी है तो समय से पूर्व निकले।
ये भी पढ़ें- RSSB Patwari Exam 2025: 17 अगस्त को होगी राजस्थान पटवारी परीक्षा, बस सेवा फ्री; जानें गाइडलाइंस और ड्रेस कोड