टोंक जिला परिषद सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम वितरण का जिला स्तरीय समारोह सोमवार को आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम झुंझुनू में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ा रहा। इस दौरान टोंक जिले के किसानों को खरीफ 2023-24 और रबी 2024 में फसल खराबे का बीमा क्लेम डीबीटी के जरिए उनके खातों में भेजा गया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: 15 अगस्त को दिल्ली-MP में धमाका करने का प्लान था, जयपुर और टोंक से तीन नाबालिग समेत छह गिरफ्तार
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को नहीं दी गई पूरी जानकारी
हैरानी की बात यह रही कि समारोह में मौजूद टोंक जिले के जनप्रतिनिधियों और कृषि विभाग के अधिकारियों को यह जानकारी ही नहीं दी गई कि कितने किसानों को और कितनी राशि का भुगतान किया गया है। बीमा कंपनी की मनमानी के चलते पूरा कृषि विभाग मूकदर्शक बना नजर आया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और विधायक राजेंद्र गुर्जर भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Barmer News: बाड़मेर कलेक्ट्रेट में हादसा, राजस्व शाखा के कमरे की छत का प्लास्टर भरभराकर गिरा; एडवोकेट घायल
कलेक्टर ने किया भुगतान प्रक्रिया का जिक्र
मीडिया से बातचीत में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि टोंक जिले के किसानों को फसल खराबे का बीमा क्लेम भुगतान आज डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में डाला गया है। हालांकि लाभान्वित किसानों की संख्या और राशि के आंकड़े मौके पर किसी के पास उपलब्ध नहीं थे।