{"_id":"6899cc73ce51654a46036ee4","slug":"video-there-was-a-discussion-to-fix-the-fare-in-kilograms-instead-of-kilometers-during-the-apple-season-2025-08-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: सेब सीजन में किलोमीटर के बजाय किलोग्राम से किराया तय करने के लिए हुआ मंथन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: सेब सीजन में किलोमीटर के बजाय किलोग्राम से किराया तय करने के लिए हुआ मंथन
उपमंडल अधिकारी नागरिक बालीचौकी के कार्यालय में सोमवार को सेब उत्पादक संघ, फल और सब्जी उत्पादक संगठन, सराज ट्रक यूनियन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में विभिन्न सड़कों को सेब सीजन के लिए शीघ्र खोलने के निर्देश एसडीएम बालीचौकी देवराम ने दिए। सेब उत्पादक संघ के सदस्य महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि बैठक में सेब सीजन के लिए पर किलोमीटर के बजाय किलोग्राम आधार पर किराये बारे मंथन किया गया। उपमंडल अधिकारी नागरिक ने इस बात को मना है कि किराया कानूनी प्रक्रिया है और कानून के हिसाब से ही किराया तय किया जाएगा। इसके साथ सेब उत्पादक संघ ने टकोली टोल प्लाजा को शीघ्र बंद करने का प्रशासन से आग्रह किया। पंचायत की कुछ सड़कें पंचायत निधि से खोलने का पत्र लिखने का भी निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि मुख्य सड़कों में बालीचौकी सुधरानी थाटा खोड़ाथाच रांगचा, बालीचौकी डीडर वाया पंजाई, तालौट पंजाई, थलौट चलौट वाया पंजाई, थलौट मुरहा, शेगला बूंधा टीपर, देवदार मलारी, सरली डोभा पंजाई, दली बागी थाच, बाली काडा शामिल है। इन्हें तुरंत प्रभाव से खोला जाए। उधर, एसडीएम बालीचौकी देवी राम ने बताया कि बैठक में सेब सीजन में किलोमीटर के बजाए किलोग्राम के आधार पर किराये वसूलने को लेकर चर्चा हुई। मौजूदा सीजन में पूर्व की तरह की किराया वसूला जाएगा। इस फिलहाल कोई बदलाव नहीं है। बैठक में दिए गए सुझाव पर अभी अंतिम फैसला लिया जाना है। बैठक में बालीचौकी कमेटी सचिव यदुनंदन राय, प्रकाश, शेर सिंह, दिले राम मेहता और ट्रांसपोर्टर भगीरथ, कर्मदूत, यशवंत शर्मा, प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।