Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
In a mass marriage in Karnal, people climbed up to take photos with the leaders and the stage slipped
{"_id":"68995f996d898b1c8b02631b","slug":"video-in-a-mass-marriage-in-karnal-people-climbed-up-to-take-photos-with-the-leaders-and-the-stage-slipped-2025-08-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल में सामूहिक विवाह में नेताओं के साथ फोटो खिंचावने ऊपर चढ़े लोग तो खिसक गया स्टेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल में सामूहिक विवाह में नेताओं के साथ फोटो खिंचावने ऊपर चढ़े लोग तो खिसक गया स्टेज
मानव सेवा संघ की ओर से रविवार को आयोजित जरूरतमंद परिवारों की तीन कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान अचानक स्टेज खिसकने से खलबली मच गई। हुआ यूं कि कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को स्टेज पर बैठाया गया था। उनको आशीर्वाद देने के लिए मेयर रेणु बाला गुप्ता, भाजपा जिला प्रधान प्रवीण लाठर समेत कई नेता पहुंचे थे। नेताओं के साथ फोटो खिंचावने के लिए करीब 14 लोग भी स्टेज पर ऊपर चढ़ गए। इससे स्टेज पर भार बढ़ गया और स्टेज असंतुलित होकर लड़खड़ाते हुए एक ओर से खिस्क गई। इससे एक ओर बैठा दूल्हा भी गिरने से बच गया। हालांकि तुरंत प्रभाव से स्टेज को दुरुस्त कराया गया। इसके बाद कार्यक्रम को पुन: शुरू किया गया।
मानव सेवा संघ संचालक स्वामी प्रेममूर्ती ने बताया कि इस सामूहिक विवाह में शालू का विवाह रोहित, सुमन का विवाह सूरज और शालिनी का विवाह साहिल के साथ संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। इसमें मेयर रेणु बाला गुप्ता व भाजपा जिला प्रधान प्रवीण लाठर समेत शहर के कई राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक हस्तियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। दानी सज्जनों के सहयोग से कन्या दान करते हुए जरूरत का सामान भेंट किया गया।
मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि कन्यादान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के भविष्य को संवारने की दिशा में मानव सेवा संघ कई वर्षों से यह कार्य करता आ रहा है। प्रवीण लाठर ने कहा कि समाज की सभी संस्थाओं और समर्थ व्यक्तियों को यथासंभव इस प्रकार के कार्यों में सहयोग करना चाहिए। स्वामी प्रेममूर्ती ने कहा कि मानव सेवा संघ लंबे अर्से से नर सेवा ही नारायण सेवा के सिद्धांत पर कार्य करता आ रहा है। मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। कन्याओं का विवाह करवाना नेक कार्य है। समाज के जरूरतमंद तबके की मदद के लिए हम सबको आगे आना चाहिए। स्वामी प्रेममूर्ती ने बताया कि अब तक मानव सेवा संघ की ओर से 700 कन्याओं का विवाह करवाया जा चुका है।
इस अवसर पर डाॅ. लाजपत राय, सुरिंद्र जैन, गौतम जैन, ईश्वर गुप्ता, राम शर्मा, मोहिंद्र नरवाल, राम कुमार, केहर सिंह चोपड़ा व राजेश जिंदल आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।