डबरा के सुखपाठ गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब राहगीरों ने गांव के पास बने तालाब में दो शवों को देखा। इसकी सूचना पिछोर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को तालाब से बाहर निकलवाया और स्थानीय लोगों से दोनों शवों की पहचान कराई गई।
ये भी पढ़ें- पति ने रक्षाबंधन पर मायके जाने से रोका तो पत्नी ने लगाया मौत को गले, भाई ने बताई चौंकाने वाली बात
पुलिस ने बताया कि शव पति-पत्नी के थे। पति मलखान आदिवासी ग्राम जरासी का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी गुड्डी आदिवासी के साथ कुछ दिनों पहले ही ससुराल में रह रहा था। परिजनों के मुताबिक शनिवार से दोनों पति पत्नी कहीं नजर नहीं आ रहे थे। गुड्डी के माता पिता ने सोचा वह अपने पति के साथ ससुराल जरासी चली गई होगी, लेकिन रविवार दोपहर दोनों के शव गांव के पास बने तालाब में मिले।
ये भी पढ़ें- रीवा में रात में बवाल, पत्थरबाजी, शराब की बोतलों से वार, महिलाओं ने भी लड़ी लड़ाई, पुलिस को भी नहीं छोड़ा
फ़िलहाल पुलिस दोनों शवों को संदिग्ध अवस्था में मानते हुए डबरा के सिविल अस्पताल में पीएम कराया। बाद में अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस मामले कि गंभीरता को देखते हुए हर एंगल और बारीकी से जांच कि बात कह रही है। थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन ने बताया कि सूचना मिली थी कि सूखा पठा गांव में तालाब किनारे दो बॉडी पड़ी हुई हैं। मौके पर जाकर उनको निकलवाया है। प्रारंभिक जानकारी में दोनों पति-पत्नी निकले हैं, जो कि जौरासी गांव के निवासी थे।यहां लड़की का मायका है। जहां यह दोनों रह रहे थे। जांच जारी है।
Next Article
Followed