{"_id":"6898650682948eae030f7d90","slug":"girl-complained-one-stop-center-in-charge-wrote-in-the-letter-my-life-has-become-hell-here-agar-malwa-news-c-1-1-noi1228-3269803-2025-08-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Agar Malwa: राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री तक भेजी वनस्टॉप सेंटर प्रभारी की शिकायत, युवती ने लिखा- जीवन नर्क बना दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agar Malwa: राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री तक भेजी वनस्टॉप सेंटर प्रभारी की शिकायत, युवती ने लिखा- जीवन नर्क बना दिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Sun, 10 Aug 2025 09:58 PM IST
मध्यप्रदेश में सरकार ने पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण और पुनर्वास देने के लिए वन स्टॉप सेंटर बनाए हैं, लेकिन आगर में एक युवती ने वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी पर ही गंभीर शारीरिक और मानसिक शोषण के आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित जिला और राज्य स्तर के अधिकारियों से कर डाली है।
पीड़ित युवती के अनुसार परिवार ने उसे कुछ समय पहले जबरन एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को बेच दिया था, लेकिन यहां से युवती 15 दिन तक बंधक रहने के बाद नलखेड़ा पुलिस की शरण में पहुंची थी। लड़की का कोई नहीं था इसीलिए उसे 9 जून 2024 को आगर के वन स्टॉप सेंटर लाया गया था। जहां लाने पर युवती को लगा था कि अब उसकी जिंदगी में सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन वन स्टॉप सेंटर से युवती के जीवन का एक और डरावना अध्याय शुरू हुआ। आगर के वन स्टॉप सेंटर मे युवती वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी की निगरानी में रहती थी। पहले तो यहां सबकुछ ठीक चलता रहा। वन स्टॉप सेंटर ने युवती को 12वीं में प्रवेश दिलवाया और छात्रावास में छोड़ दिया। लेकिन छुट्टियों में जब युवती वापस वन स्टॉप सेंटर गई तो प्रभारी ने उसे नौकरी का लालच दिया और अपने साथ उज्जैन ले गई जहां उसे कैद में रखा गया। छोटे कपड़े पहनने के लिए मजबूर किया गया। नशा कराकर घर में काम करवाए गए और अजनबियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया गया। जब उसने विरोध किया तो उसे पीटा गया।
इन्हें की गई शिकायत
आगर मालवा जिले के वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी पर युवती ने यह गंभीर और चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति को भेजे गए आवेदन में कहा है कि उसे अगवा कर जबरन सेंटर में बंद किया गया। नशे की गोलियां दी गईं और अजनबियों से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया गया। युवती के आरोपों से हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हो रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीएसपी बोले - जांच के बाद होगी कार्रवाई
सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर जांच कोतवाली थाने में की जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग से भी जानकारी ली जा रही है। मामले मे बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जल्द आवश्यक कार्रवाई होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।