{"_id":"6898cdbe37d8e97592000f8e","slug":"government-employee-troubled-by-debt-died-harda-news-c-1-1-noi1224-3272559-2025-08-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Harda News: रसोई गैस का पाइप मुंह में भरा फिर कर लिया रेगुलेटर चालू, कुछ ही देर में मौत, जान देने की ये थी वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Harda News: रसोई गैस का पाइप मुंह में भरा फिर कर लिया रेगुलेटर चालू, कुछ ही देर में मौत, जान देने की ये थी वजह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा Published by: हरदा ब्यूरो Updated Sun, 10 Aug 2025 10:49 PM IST
कर्ज से परेशान एक सरकारी कर्मचारी ने अनोखे तरीके से आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया। दिन में बहन के साथ रक्षाबंधन मनाने के बाद भाई को रात में बहन ने बेहोशी के हालत में देखा, तो उसके भी होश उड़ गए। बहन ने देखा कि उसके भाई के मुंह में घरेलू गैस सिलेंडर का पाइप लगा हुआ है और गैस का रेगुलेटर भी खुला हुआ है। इसके बाद उसने तुरंत पड़ोस में रह रहे अपने दूसरे भाई को मदद के लिए बुलाया और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि एलपीजी के सीधे श्वास नली में जाने से कुछ मिनटों में ही उसकी मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक 35 वर्षीय लक्ष्मीनारायण केवट खेल एवं युवक कल्याण विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत था। देर शाम उसका शव उसके किराए के मकान में बहन को दिखा था। वहीं, शव के पास एलपीजी सिलेंडर रखा हुआ था, जिसका रेगुलेटर खुला था और रबर का पाइप लक्ष्मीनारायण के मुंह में था। इधर, पुलिस के अनुसार, गैस के तेज प्रभाव से मृतक का शरीर अकड़कर कड़क हो गया था।
ऑनलाइन गेमिंग का आदी था
इस दौरान पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला ऑनलाइन गेमिंग की लत से जुड़ा बताया जा रहा है। इसके चलते मृतक पर लाखों का कर्ज हो चुका था, हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतक के बड़े भाई कैलाश मांझी ने बताया कि शनिवार शाम को पड़ोस में रहने वाली उनकी बड़ी बहन ने सूचना दी कि उनका भाई बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है और उसके पास ही गैस की टंकी रखी थी, उसका पाइप वह मुंह में लगा कर सोया हुआ था। उन्होंने बताया कि उनका भाई लक्ष्मीनारायण कर्जे में बुरी तरह से डूबा हुआ था और उसे कर्जे वाले परेशान कर रहे थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।