श्री महाकालेश्वर भगवान की श्रावण/भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में पंचम सवारी कल सोमवार को निकलेगी। इस दौरान पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, गजराज पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर श्री शिवतांडव, नंदी रथ पर श्री उमा-महेश और डोल रथ पर श्री होल्कर स्टेट के मुखारविंद सम्मिलित रहेंगे।
सवारी निकलने से पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगा। इसके पश्चात भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान पालकी में विराजित भगवान को सलामी देंगे। इसके बाद सवारी परंपरागत मार्ग- महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाड़ी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी, जहां क्षिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन होगा। इसके पश्चात सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई पुनः श्री महाकालेश्वर मंदिर लौटेगी।
ये भी पढ़ें:
यासीन मछली ने फ्री में नशा देकर बनाए इतने ड्रग पैडलर, कोड वर्ड में करते थे डील, अब तक 14 गिरफ्तार
चलित रथ के माध्यम से श्रद्धालु करेंगे दर्शन
भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी के सुगमतापूर्वक दर्शन हेतु मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चलित रथ की व्यवस्था की गई है, जिसके दोनों ओर एलईडी स्क्रीन पर सवारी का लाइव प्रसारण होगा। इससे श्रद्धालु भगवान के दर्शन का लाभ उठा सकेंगे। उज्जैन के अन्य क्षेत्रों—फ्रीगंज, नानाखेड़ा, दत्त अखाड़ा आदि में भी लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें:
इंदौर से ट्रेन में चढ़ी, भोपाल में आखिरी लोकेशन, उमरिया में मिला बैग; कहां गई अर्चना
4 जनजातीय एवं लोक नृत्य दल होंगे शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप सवारी को भव्य स्वरूप देने के लिए 4 जनजातीय कलाकारों के दल भाग लेंगे—बैतूल से मिलाप इवने के नेतृत्व में गोंड जनजातीय ठाट्या नृत्य, खजुराहो से गणेश रजक के नेतृत्व में कछियाई लोक नृत्य, दमोह से पंकज नामदेव के नेतृत्व में बधाई लोक नृत्य और डिंडोरी से सुखीराम मरावी के नेतृत्व में गेंड़ी जनजातीय नृत्य। सभी दल संस्कृति विभाग भोपाल, जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद और त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय के माध्यम से सहभागिता कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
'सबके बॉस तो हम हैं', ट्रंप का नाम लिए बिना राजनाथ ने कसा तंज; कहा- कुछ लोग भारत के विकास से खुश नहीं
धार्मिक स्थलों की झांकियां
पंचम सवारी में धार्मिक पर्यटन की झांकियां भी निकाली जाएंगी। मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राजाराम लोक ओरछा, सर्वसिद्धि श्री मां बगलामुखी मंदिर, मां शारदा शक्तिपीठ मैहर और देवीलोक मां श्री बिजासन धाम सलकनपुर की प्रतिकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी।