ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हरिद्वार से लौट रही एक प्राइवेट बस गोल चौराहे के पास तेज रफ्तार में मोड़ काटते समय असंतुलित होकर पलट गई। इसी दौरान बस का एक टायर भी फट गया, जिससे वाहन पूरी तरह नियंत्रण से बाहर हो गया। हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
घायलों में से 18 लोगों को तत्काल ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और अपने निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। यात्रियों ने कई बार उसे गति धीमी करने की सलाह दी, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
पढे़ं: सायला में कुएं में गिरने से युवक की मौत, ग्रामीणों की मदद से निकाला गया शव बाहर
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज गति और टायर फटने को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। घायलों में जोधपुर के बड़ली निवासी 13 वर्षीय दुर्गाराम और सोजत निवासी 47 वर्षीय पुष्पा कंवर का हाथ कट गया है। इसके अलावा बालेसर निवासी पूनाराम, बड़ली की रीतू और धापू देवी, सोजत की चंदनी बाई चौपड़ा, पाली की मांगीदेवी और भंवर देवासी, आनंदाराम, बालोतरा के मोडाराम, डोरयावास के चन्द्राराम, देवलियाकला के पायल, प्रदीप, प्रहलाद और पीपाड़सिटी के राहुल घायल हैं।
स्थानीय लोगों और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से घायलों को समय पर उपचार मिल सका, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। फिलहाल पुलिस बस मालिक और फरार चालक की तलाश कर रही है। यह हादसा एक बार फिर निजी बस ऑपरेटरों की लापरवाही और ओवरस्पीडिंग के खतरों को उजागर करता है।
Next Article
Followed