मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक स्वच्छ मध्य प्रदेश रील प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में खंडवा जिले के खालवा ब्लॉक के दो युवाओं द्वारा बनाई गई रील का चयन पूरे प्रदेश के क्रिएटर्स द्वारा भेजी गई रीलों में से किया गया। इसके लिए प्रदेश के ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग के मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मोहन रोकड़े और उनके साथी को को भोपाल बुलाकर प्रशस्ति पत्र और 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि भेंट की।
आदिवासी अंचल के इन युवाओं ने यह रील निमाड़ी बोली में बनाई थी, जो दूर-दराज के रहने वाले आदिवासी भाई-बहनों के बीच जमकर वायरल हुई। अब पंचायत विभाग मंत्री ने इन दोनों युवाओं को स्थानीय स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एंबेसडर बनाने की बात कही है, जो आदिवासी अंचल के लिए बड़े गौरव की बात है। इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने भी इन युवाओं को बधाई दी है।
ये भी पढ़ें:
निजी स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे क से कबूतर की जगह क से काबा, म से मस्जिद और न से नमाज; जानें मामला
खंडवा जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि यह हमारे जिले के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि खंडवा के खालवा ब्लॉक के इनफ्लुएंसर्स का इस प्रतियोगिता में चयन हुआ है। हमारी यह टीम बहुत सक्रिय है, जो न केवल स्वच्छता, बल्कि पानी बचाने और चुनाव की स्वीप एक्टिविटी जैसी प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेती है। ये लोग आदिवासी बोली और शैली में वीडियो बनाते हैं, जो जनता को बहुत आकर्षित करते हैं। उनके अधिक फॉलोअर्स होने के कारण उनका संदेश दूर तक फैलता है। इसलिए माननीय ग्रामीण एवं पंचायत विभाग के मंत्री ने भी इन्हें सम्मानित किया है और ये विशेष बधाई के पात्र हैं।
ये भी पढ़ें:
रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा: दो बाइकों की टक्कर में जीजा-साले और दो बच्चों समेत चार की मौत, दो गंभीर घायल
रील बनाने वाले मोहन रोकड़े ने बताया कि मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छ रील प्रतियोगिता में हमने खालवा ब्लॉक से स्वच्छता पर एक रील बनाकर भेजी थी। पूरे मध्य प्रदेश में केवल हमारी रील का चयन हुआ। इसके लिए हमें भोपाल बुलाकर मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सम्मान पत्र और पुरस्कार राशि दी, जो हमारे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।
ये भी पढ़ें:
रक्षाबंधन पर उठी अर्थी: भाई की कलाई पर बहनों ने बिलखते हुए बांधी राखी, अंतिम यात्रा में भीड़; तस्वीरें