टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अर्जुन बिजलानी शनिवार सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। महाकालेश्वर मंदिर में यह उनका पहला आगमन था, जिसे उन्होंने अपने जीवन का बेहद दिव्य अनुभव बताया।
अर्जुन बिजलानी ने कहा, सच बताऊं तो यह बाबा का बुलावा था। मेरी 9 तारीख की शूटिंग कैंसिल हो गई, तो मैं भोपाल से सीधे उज्जैन चला आया। रक्षाबंधन और श्रावण के अंतिम दिन जैसे शुभ अवसर पर भस्म आरती में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि भस्म आरती के दौरान उन्हें ऐसा लगा जैसे बाबा महाकाल के साक्षात दर्शन हो रहे हों। यह पल उन्होंने अपने जीवन की अविस्मरणीय यादों में शामिल किया।
ये भी पढ़ें:
राखी से पहले बुझ गया चार घरों का चिराग, बेबस नदी में डूबे तीन युवकों के शव बरामद; एक लापता
जब अंधेरा होता है, तो लगता है शिवजी को देख लिया
मीडिया से बातचीत में अर्जुन बिजलानी ने कहा, "भस्म आरती के दौरान जब अंधेरा होता है, तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसा लगता है जैसे भगवान शिव के दर्शन हो गए हों। आप बाबा महाकाल के दरबार में एक बार जरूर आएं, क्योंकि यहां आकर आपको ऐसी अनुभूति होगी कि आप बार-बार बाबा का आशीर्वाद लेने यहां आएंगे। यहां आकर बाबा महाकाल से कुछ मांगना मत, क्योंकि वह तो सब कुछ जानते हैं।
ये भी पढ़ें:
रक्षाबंधन पर ‘राखी के संग खाकी’ कार्यक्रम, युवाओं ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधी राखी
बाबा महाकाल की भक्ति में लीन
भस्म आरती के दौरान अर्जुन बिजलानी पूरी तरह बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए और इस दौरान कभी "जय श्री महाकाल" के जयकारे लगाए तो कभी तालियां बजाकर बाबा की आराधना की।