सागर में रक्षाबंधन पर्व के एक दिन पहले बड़ा हादसा सामने आया है। शुक्रवार शाम जिले के रिछावर गांव के पास से निकली बेबस नदी में नहाते समय पानी में चार युवक लापता हो गए। इनकी तलाश में पुलिस आसपास के ग्रामीण तथा एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है। मौके पर प्रशासनिक अमला तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार दोपहर कुछ युवक पिकनिक मनाने के लिए रिछावर गांव के पास से निकली बेबस नदी के घाट पर पहुंचे थे।नहाते समय सभी चार युवक अचानक गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते डूब कर लापता हो गए। घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें डूबता देखा तो शोर मचाया, लेकिन तब तक वे पानी में पूरी तरह से लापता हो गए। घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी गई।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के 10 जिलों में हुई बारिश, मंडल-सिवनी में 9 घंटे में 1 इंच से ज्यादा गिरा पानी
अंधेरे ने बढ़ाई मुश्किल
सानौधा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू करवाई, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। सागर एसडीआरएफ की टीम ने लापता युवकों की तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरा हो जाने तक इन युवकों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि नदी में डूबे चार युवकों में तीन युवक खुशीपुरा और एक रिछावर गांव का रहने वाला है। उनके नाम सनी पिता रमेश अहिरवार, राज पिता साहब अहिरवार, सुमित फूलचंद अहिरवार तीनों निवासी खुशीपुरा, मोतीनगर और निखिल पिता महेंद्र अहिरवार, निवासी रिछावर बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि कुल पांच युवक पिकनिक मनाने गए थे जिनमें एक युवक नदी में नहीं उतरा, जो सकुशल है।
ये भी पढ़ें- तंत्र-मंत्र के बहाने तीन लाख की ठगी और अधेड़ की हत्या, चित्रकूट पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
पहले भी हुए हैं हादसे
मौके पर बड़ी संख्या में जुटे स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि बेबस नदी के इस घाट पर पहले भी हादसे हो चुके हैं, लेकिन यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तथा रोक टोक नहीं होने से अक्सर लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं।