जोधपुर जिले के बाला गांव में हुए हिरण शिकार प्रकरण में कड़ी कार्रवाई करने और प्रदेश में हो रही लगातार खेजड़ियों की कटाई के विरोध में वन्य जीव प्रेमियों ने आज जोधपुर झालामंड स्थित वन भवन पर प्रदर्शन किया। विश्नोई टाइगर फोर्स के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने वन भवन पर नारेबाजी की और वन विभाग के कर्मचारी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।
वन्य जीव प्रेमियों ने बताया कि बाला गांव में दो हिरणों का शिकार हुआ। इसके बाद वन्य जीव प्रेमियों ने वहां प्रदर्शन किया और नाराजगी जाहिर की। बिलाड़ा वन विभाग के रेंजर की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए पर्यावरण प्रेमियों ने वन विभाग के अधिकारियों से बिलाड़ा रेंजर पर सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि अगले पांच दिनों में इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तो वन विभाग जोधपुर और जयपुर पर प्रदर्शन किया जाएगा और आंदोलन को तेज दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
कन्हैयालाल हत्याकांड पर गहलोत ने लगाया आरोप- भाजपा से जुड़े आरोपी, NIA को केस देने से अटका न्याय
प्रदेश में हो रही खेजड़ी कटाई पर नाराजगी जाहिर की
वन्य जीव प्रेमियों ने वन भवन झालामंड में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और प्रदेश में लगातार हो रही खिजड़ियों की कटाई पर सवाल खड़े किए। वन्य जीव प्रेमियों ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में लगातार हो रही खेजड़ियों की कटाई से यहां के पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और प्राकृतिक संतुलन भी लड़खड़ा जाएगा। वन्य जीव प्रेमियों ने सरकार से खेजड़ी कटाई पर तुरंत रोक लगाने की मांग की।
पेड़ों की कटाई पर जुर्माना राशि बढ़ाने की मांग
वन्य जीव प्रेमियों ने झालामंड वन भवन पर प्रदर्शन करते हुए पेड़ों की कटाई पर जुर्माना राशि बढ़ाने की मांग की। वन्य जीव प्रेमियों ने बताया कि फिलहाल राजस्थान में जुर्माना राशि बहुत कम है, जिसके चलते कोई भी व्यक्ति आसानी से पेड़ काट देता है और जुर्माना भर देता है। यदि इस राशि को बढ़ा दिया जाए तो पेड़ों की कटाई पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकेगी।