मुरैना जिले के बानमोर औद्योगिक क्षेत्र स्थित अंबाह सरिया प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में आयकर विभाग की टीम ने बुधवार शाम करीब 4 बजे छापा मारा। छापे की यह कार्रवाई लगातार 16 घंटे से जारी है और गुरुवार दोपहर तक फैक्ट्री के अंदर किसी को आने जाने नहीं दिया गया है।
आयकर विभाग की लगभग 10 अफसरों की टीम फैक्ट्री में दस्तावेजों की जांच कर रही है। टीम के पहुंचते ही फैक्ट्री में मौजूद सभी कर्मचारियों और प्रबंधन से जुड़े लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए, जिससे कोई सूचना बाहर न जा सके।छापे की कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बेटे को मारने आए बदमाशों से बेटे को बचाने आई महिला पर फेंका खौलता तेल, मौत, पुलिस पर भी उठे सवाल
ये कार्रवाई पूरी रात चली और गुरुवार दोपहर तक फैक्ट्री के भीतर से न तो कोई बाहर आया और न ही किसी को अंदर जाने दिया गया। टीम कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड और लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। अब तक की जांच में आयकर विभाग किसी अंतिम निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा है। इसी कारण कार्रवाई गुरुवार सुबह तक जारी रही। विभागीय सूत्रों के अनुसार कुछ अहम दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है और जरूरी रिकॉर्ड को जब्त किया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी राशि या किस तरह की गड़बड़ी की जांच की जा रही है।
Next Article
Followed